नई दिल्ली/फरीदाबाद:पहले नवरात्र पर सिद्ध पीठ वैष्णो देवी मंदिर में बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह के साथ हिमाचल स्थित ज्वाला देवी से लाई गई पवित्र जोत स्थापित की गई. ये जोत मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक 9 ज्योतियों के रूप में विधि पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार माता के मंदिर में ज्योति के दर्शन किए और जयकारे लगाए.
फरीदाबाद के सिद्ध पीठ वैष्णो देवी मंदिर में स्थापित हुई ज्वाला देवी से आई ज्योत
फरीदाबाद में नवरात्र में मंदिर खोल दिए गए हैं, लेकिन कोरोना को देखते हुए कुछ नियम बनाए हैं. जिनका सभी को पालन करना पड़ेगा.
काफी लंबे समय से लॉकडाउन के चलते ग्रीष्मकालीन नवरात्रों का त्योहार लोग नहीं मना पाए थे, लेकिन इस बार सरकार के आदेश पर मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं, लेकिन कोरोना को देखते हुए प्रशासन की ओर से कुछ गाइडलाइन जारी की गई हैं. जिनको ध्यान में रखकर ही दर्शन हो पाएंगे.
इस बारे में मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही सभी तरह के इंतजाम कर दिए गए हैं. उनका कहना है कि मंदिर में जागरण चौकी तो होगी लेकिन किसी प्रकार का भंडारा और प्रसाद वितरण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का मंदिर प्रशासन सख्ती से पालन कर रहा है और श्रद्धालुओं को भी जागरूक कर रहा है.