नई दिल्ली/फरीदाबाद: राजकीय महिला कॉलेज में परीक्षा पास कराने के नाम पर छात्राओं के यौन शोषण करने के मामले में महिला आयोग की टीम कॉलेज पहुंची. जांच टीम का गठन होने के बाद आयोग ने सभी पक्षों का बयान दर्ज किया.
छात्राओं से यौन शोषण मामले पर खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर संज्ञान ले चुके हैं. उन्होंने कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर, लैब अटेंडेंट और चपरासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं महिला आयोग की सिफारिश पर तीनों के खिलाफ यौन शोषण की धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. अब तक की जांच में सामने आया है कि पीड़ित छात्रा के अलावा दूसरी छात्राएं भी यौन शोषण की शिकार हुई हैं.