दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: सालों से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोगों की नहीं हो रही सुनवाई - Palwal Sewerage Dirty Water Problem

मोहन नगर वार्ड नंबर 5 में गंदे पानी निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के चलते गंदा पानी गलियों में जमा हो गया है. लोगों की माने तो ये समस्या पिछले 2 सालों से बनी हुई है.

Sewerage problemb in mohan nagar palwal
पलवल: सालों से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोगों की नहीं हो रही सुनवाई

By

Published : Oct 19, 2020, 8:20 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले के मोहन नगर के वार्ड नंबर 5 में लोगों की सीवरेज की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. यहां के लोग नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर है. यहां नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और लोगों को इन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. यहां लोगों का घरों से निकलना तो दूर घरों में रहना दूभर हो गया है.

पलवल: सालों से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोगों की नहीं हो रही सुनवाई

हैरत की बात ये हैं ये इस वार्ड के लोगों की सीवरेज के गंदे पानी की समस्या पिछले दो सालों से बनी हुई है. इस वार्ड के लोग पार्षद से लेकर विधायक दीपक मंगला तक को भी इस समस्या के बारे में बता चुके हैं, लेकिन इस समस्या की तरफ कोई सुनवाई नहीं हो रही है और काफी परेशान है.

स्थानीय लोगों का कहा है कि वे पिछले दो साल से हर महीने इस समस्या को लेकर चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सीवरेज पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को इस समस्या के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन जब लोग इस समस्या को लेकर अधिकारियों के पास जाते हैं तो वे टाल देते हैं. वहीं जब नगर परिषद चेरयपर्सन इंदू भारद्वाज ने बताया कि इस समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा.

यहां के लोगों ने विधायक दीपक मंगला पर भी झूठे वादे करने के आरोप लगाए. लोगों ने बताया कि माननीय विधायक जी ने यहां कई चुनावी वादे किए थे. लेकिन चुनाव के बाद वे यहां मुड़कर भी नहीं देखा है. यहां के लोग इस समस्या को लेकर सिर्फ चक्कर ही काट रहे हैं आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा है.

विधायक दीपक मंगला ने नगर परिषद को इस समस्या के समाधान करने के आदेश दिए हैं. पलवल नगर परिषद के चेयरपर्सन ने ने कहा कि अमृत योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा और वार्ड वासियों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details