नई दिल्ली/पलवल: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही कोरोना से मौत की संख्या में इजाफा हुआ है. बुधवार को जिले में कोरोना से 7वीं मौत हुई. जिसके बाद श्मशान घाट में शव के दाह संस्कार को लेकर मंदिर के पुजारी और मुहल्ले के लोगों ने झगड़ा किया. दरअसल श्याम कॉलोनी निवासी 57 साल के कपूर चंद की कोरोना की वजह से मौत हो गई.
मौत के बाद जिला प्रशासन की तरफ से पूरी कानूनी कार्रवाई करके उसके शव को नगर परिषद के कर्मचारियों को सौपा दिया. जब कर्मचारी शव को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे. तो यहां मौजूद मंदिर के पुजारी ने दाह संस्कार करने का विरोध किया.पुजारी को विरोध करता देख वहां मुहल्ले के लोग जमा हो गए.