नई दिल्ली/पलवल:बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता के निवास का घेराव कर जान से मारने की धमकी देने के का मामला सामने आया है. बिजली विभाग के अधिकारी ने 8 कर्मचारियों के खिलाफ कैंप थाने में मामला दर्ज कराया है. पलवल कैंप थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक शिकायत प्राप्त हुई है.
पलवल: बिजली विभाग के अधिकारी ने लगाए कर्मचारियों पर गंभीर आरोप
पलवल बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता ने पुलिस में शिकायत दी है कि कुछ बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उनके निवास का घेराव कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसमें अधीक्षक अभियंता ने बताया है कि 31 अगस्त को रसूलपुर रोड़ स्थित पावर कॉलोनी में दर्जनों कर्मचारी द्वारा उनके निवास का घेराव कर पर नारेबाजी की गई. जब उन्होंने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया तो कर्मचारियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.
पुलिस ने बिजली अधिकारी की शिकायत पर हथीन के लाइनमेन वेदप्रकाश, प्रेम सहरावत, होड़ल से नरेंद्र लाइनमेन, पलवल शहर मीटर रिडर राजेश कुमार, शहर लाइनमेन जूनेद, क्लर्क जितेंद्र तेवतिया, एलडीसी सुरजीत और राजकुमार डागर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.