नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला प्रशासन ने उन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया है, जहां से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए थे. इन्हीं में से एक है सेक्टर 11, जहां से फरीदाबाद के पहले कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी. ये महिला सेक्टर 11 की रहने वाली है, जो कि स्पेन से वापस लौटी थी.
कोरोना की पहली मरीज सामने आने के बाद पुलिस ने सेक्टर 11 को पूरी तरह से सील कर दिया और अब इस सेक्टर को कंटेनमेंट जोन में भी शामिल किया गया है. सेक्टर 11 में अभी भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. कंटेनमेंट जोन में शामिल होने के कारण फरीदाबाद के सेक्टर 11 की सभी कनेक्टिविटी रोड को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर ब्लॉक किया है.