दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू - पलवल कोरोना टीकाकरण दूसरा चरण शुरू

पलवल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इसके तहत फ्रंट लाइन वर्कर्स को पलवल में कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है.

पलवल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू
पलवल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

By

Published : Feb 10, 2021, 1:51 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:हरियाणा के पलवल जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इस चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए मेडिकल ऑफिसर डॉ. ऋषभ गुप्ता ने बताया कि जिले में दूसरे चरण के तहत फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई.

पलवल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

पलवल में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण

उन्होंने बताया कि करीब 100 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन से शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है. वहीं वैक्सीन लगवाने वाली सफाई कर्मचारी राखी ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीन से उनके शरीर पर अभीतक कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ा है. सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए.

सफाई कर्मचारी अशोक ने कहा कि वैक्सीनेशन से शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है. उन्होंने भी वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए और कोरोना वैश्विक महामारी को दूर करने में अपना सहयोग देना चाहिए.

वहीं बीजेपी नेता अविनाश भारद्वाज ने कहा कि देशभर में आज कोविड -19 वैक्सीनेशन का कार्य जोरो पर चल रहा है, जिसके लिए वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा लोगों को वैक्सीन से डरने की कोई जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details