नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा की सभी जेलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी क्रम में शनिवार को फरीदाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र और अंबाला की जेलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
जेल में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, 200 पुलिसकर्मियों ने एक साथ की छापेमारी - नीमका जेल
सूत्रों के मुताबिक फरीदाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र और अंबाला सहित प्रदेश भर के सभी जेलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
![जेल में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, 200 पुलिसकर्मियों ने एक साथ की छापेमारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4036763-thumbnail-3x2-search.jpg)
जेल में 200 पुलिसकर्मियों ने एक साथ की छापेमारी
जेल में 200 पुलिसकर्मियों ने एक साथ की छापेमारी
हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि प्रदेशभर की जेलों में सर्च ऑपरेशन के पीछे क्या कारण है. फरीदाबाद की नीमका जेल में एक साथ करीब 200 पुलिसकर्मी और 2 DCP राजेश कुमार और लोकेंद्र कुमार के नेतृत्व 10 टीमों ने एक साथ छापेमारी की.
यहां गौर करने वाली बात ये है कि फरीदाबाद जेल से कई बार मोबाइल मिलने की सूचना पर पुलिस ने ये एक्शन लिया है.