दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सवाल करने पर फरीदाबाद मेयर पर भड़के थे SDO साहब, अब जारी हुआ कारण बताओ नोटिस - फरीदाबाद एसडीओ मेयर बदसलूकी

मेयर सुमन बाला ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी इतनी हावी हो गई है कि जब उनसे उनके कार्यों पर सवाल किया जाता है तो वो इस तरह सरेआम दुर्व्यवहार करते हैं. उन्होंने कहा कि वो इसकी शिकायत करेंगी.

एसडीओ को कारण बताओ नोटिस
एसडीओ को कारण बताओ नोटिस

By

Published : Feb 24, 2021, 9:20 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:लाखों रुपये की लागत से फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए स्वच्छ भारत मिशन के शौचालयों का निरीक्षण करने मेयर सुमन बाला पहुंचीं तो शौचालयों की बदतर हालत देखकर भड़क गईं. इस पर जब उन्होंने एसडीओ सुरेंदर खट्टर से जवाब मांगा तो एसडीओ ने सरेआम मेयर के साथ दुर्व्यवहार किया और बीच में ही मेयर को छोड़कर वहां से चले गए.

सवाल करने पर फरीदाबाद मेयर पर भड़के थे SDO साहब

दरअसल, मेयर एसडीओ से ये सवाल पूछ रही थी कि आखिर रोजाना सफाई के बावजूद शौचालय इतने गंदे क्यों पड़े हैं? इस पर एसडीओ साहब मेयर पर ही भड़क गए और उन पर ही आरोप लगाने लगे.

सुमन बाला ने पूछा था कि लाखों की लागत से जो शौचालय बनाए गए हैं, उसमें अभी तक पानी का कनेक्शन क्यों नहीं किया गया है और सीवरेज व्यवस्था भी बहाल है. ऐसे में लाखों रुपये इन शौचालय पर खर्च करने का क्या औचित्य है? जिसका जवाब देने की बजाय नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र खट्टर उन्हें ही आंखें दिखाने लगे. इस पर जब मेयर ने एतराज जताया तो उन्होंने मुख्यमंत्री से उनकी शिकायत करने की नसीहत मेयर को दे डाली.

ये भी पढ़िए:मजदूर अधिकार कार्यकर्ता नौदीप कौर को नहीं मिली जमानत, 26 फरवरी को अगली सुनवाई

इस मामले में जब मेयर सुमन बाला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मनमानी इतनी हावी हो गई है कि जब उनसे उनके कार्यों पर सवाल किया जाता है तो वो इस तरह सरेआम दुर्व्यवहार करते हैं. उन्होंने कहा कि वो इसकी शिकायत करेंगी.

SDO को कारण बताओ नोटिस जारी

वहीं मेयर से दुर्व्यवहार करने पर एसडीओ सुरेंद्र खट्टर को जिला उपायुक्त की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 7 दिन के अंदर एसडीओ को इसका जवाब देना होगा और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details