नई दिल्ली/फरीदाबाद:बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता ने सोमवार को दोपहर बाद जिला बाल सुधार गृह का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सरकार द्वारा हिदायतों के अनुसार यहां रह रहे बच्चों के रहन सहन और खान पान तथा शिक्षा सम्बन्धित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने वहां जिला बाल सरंक्षण अधिकारी तथा जिला बाल सुधार गृह मे कार्यरत पर रह रहे बच्चों से बातचीत की और उनके रहन-सहन तथा खान पान सम्बन्धित जानकारी ली.
फरीदाबाद: एसडीएम ने किया बाल सुधार गृह का निरीक्षण - जिला बाल सुधार गृह फरीदाबाद
बल्लभगढ़ की एसडीएम जिला बाल सुधार गृह का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सरकार द्वारा हिदायतों के अनुसार यहां रह रहे बच्चों के रहन सहन और खान पान तथा शिक्षा सम्बन्धित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
उन्होंने कहा कि बाल सुधार गृह मे रहने वाले बच्चों के लिए सरकार के दिशा-निर्देशो की पालना पूर्णतया सुनिश्चित करें. कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बच्चों को सोसल डिस्टेंस बना कर रखने, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखने, हाथों को साबुन से धोने तथा सेनेटाइजर करने के लिए प्रेरित करें और यहां नियमों की पूरी पालना सुनिश्चित हो.
जिला बाल सुधार गृह के अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि एसडीएम अपराजिता ने बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान जिला बाल सरंक्षण अधिकारी गारिमा सिंह, चेयरपर्सन श्री पाल खुराना, जिला बाल सरंक्षण ईकाई की कान्सलर अपर्णा सहित जिला बाल सुधार गृह के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. बल्लभगढ़ के एसडीएम आए दिन इस तरह के दौरे करती रहती है जिससे यहां नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने उत्तरदायित्व का पालन पूर्ण रूप से कर सकें.