नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ दुकानदारों को बार-बार समझाने के बाद भी दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को परेशानी होती है. इसी के चलते आज बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और दुकानदारों को समझाया साथ ही उन्होंने कई दुकानदारों के चालान भी काटे.
बता दें कि बल्लभगढ़ की मार्केट में दुकानदारों ने सड़क पर अपना सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है. दुकानदारों को पहले भी बैठक करके समझाया गया था. इससे पहले भी एसडीएम त्रिलोकचंद ने अभियान चलाकर दुकानदारों को जागरूक किया था. लेकिन उसके बावजूद भी दुकानदार अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं.