नई दिल्ली/पलवल: होडल से भाजपा विधायक जगदीश नायर पर सर्व कर्मचारी संघ ने एक चैनल के पत्रकार पर हमला कराने का आरोप लगाया है. सर्व कर्मचारी संघ ने बताया कि विधायक ने दबाव बनाने के लिए पत्रकार के खिलाफ एक वाल्मीकि महिला से छेड़छाड़ और जाति सूचक शब्द बोलने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
पत्रकार पर हुए हमले की सर्व कर्मचारी संघ ने की निंदा क्या है मामला?
सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान उदयवीर सौरोत ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भाजपा विधायक जगदीश नायर अपने आवास पर लोगों को राशन वितरित कर रहे थे. इस दौरान उनके आवास के बाहर भारी भीड़ थी. इस दौरान जगदीश नायर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. उदयवीर ने बताया कि बाहर भीड़ भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही थी.
उदयवीर ने बताया कि एक चैनल का पत्रकार राशन वितरित करने के दौरान लगी भीड़ की कवरेज करने उनके आवास पर गया. इसी को लेकर विधायक ने अपने 20 से 25 समर्थकों से पत्रकार पर हमला करा दिया. जब पत्रकार ने हमलावरों के खिलाफ होडल थाने में शिकायत दी. तो 10 मिनट के भीतर ही होडल थाने के थाना प्रभारी का ट्रांसफर करा दिया गया. वहीं पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए विधायक ने एक वाल्मीकि महिला से पत्रकार के खिलाफ जातिसूचक शब्द बोलने और छेड़खानी का फर्जी केस दायर करा दिया.
सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान उदयवीर सौरोत ने कहा कि इसी को लेकर आज प्रेस वार्ता की गई है. उन्होंने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ इस घटना की घोर निंदा करता है. अगर पत्रकार के खिलाफ कोई मामला दर्ज होता है. तो हरियाणा पत्रकार संघ पत्रकारों के साथ है खड़ी है. अगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो लॉक डाउन हटने के बाद सर्व कर्मचारी संघ बड़ा आंदोलन करेगा.