दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: कोरोना को लेकर इस गांव के हर घर को किया जा रहा है सैनेटाइज - Sanitization Bamnikheda Village

पलवल की ग्राम पंचायत बामनीखेड़ा ने पूरे गांव को सैनिटाइज करने का कार्य किया है. वहीं पंचायत द्वारा घर-घर जाकर लोगों को मास्क दिए गए.

Sanitisation in all house in bamnikheda village in palwal
पलवल

By

Published : Mar 28, 2020, 11:40 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 11:55 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. हर जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसी बीच अब पलवल की ग्राम पंचायत बामनीखेड़ा ने पूरे गांव को सैनिटाइज करने का कार्य किया है. वहीं पंचायत द्वारा घर-घर जाकर लोगों को मास्क दिए गए.

कोरोना को लेकर इस गांव के हर घर को किया जा रहा है सैनिटाइज

पूरे गांव हुआ सैनिटाइज

बता दें कि गांव के सरपंच महावीर शर्मा ने संकल्प लेते हुए कहा कि गांव में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित नहीं होने देंगे. इसके लिए गांव को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन को लेकर जिले की ग्राम पंचायतें काफी गंभीर दिखाई दे रही है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बामनीखेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार का सहयोग करने के लिए अब मोर्चा संभाल लिया है. सरपंच महावीर शर्मा ने बताया कि सैनिटाइज मशीन के माध्यम से पूरे गांव में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है. गांव की छोटी और बड़ी गलियों में व प्रत्येक घर पर दवाई का छिड़काव किया जा रहा हैं.

उन्होंने कहा कि सैनिटाइज का ये कार्य प्रतिदिन किया जाएगा. इसके साथ साथ गांव की प्रत्येक गलियों में सफाई अभियान भी चलाया जाएगा ताकि मख्खी व मच्छरों को पनपने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि गांव में घर-घर जाकर मास्क वितरित किए जा रहे है. उन्होंने कहा कि गांव बामनीखेड़ा के लोग कोरोना वायरस को लेकर जागरूक है.

ये है हेल्पलाइन नंबर

बता दें कि हरियाणा सरकार ने हर जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. अगर आपको किसी तरह की सहायता की जरुरत है. घर में अनाज खत्म हो गया है या फिर स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. पलवल निवासी के लिए 01275240022, 7018294171 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

Last Updated : Mar 28, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details