नई दिल्ली/फरीदाबाद: चेकिंग के दौरान रेत माफियाओं ने पुलिस कर्मचारियों को ऊपर हमला कर दिया. रेत माफियाओं ने पुलिस कर्मचारियों पर लाठी-डंडों के साथ जानलेवा हमला किया. जिसमें 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला छायंसा थाने का है. जहां अवैध रूप से यमुना रेत लेकर आ रहे लोगों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया.