पलवल: कोरोना महामरी से चल रही इस जंग में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. इस जंग में सबसे आगे हमारे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी हैं जिनके लिए 'रक्षक की रक्षा' मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम के तहत इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर ऑर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज हिसार और तॉयल फांउडेशन ने पलवल के नागरिक अस्पताल में स्वाथ्य कर्मियों के लिए 2 हजार 474 सेफ्टी एंड हाईजेनिक किट भेंट की हैं.
संस्था के सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि पलवल जिले में आशा वर्कर, एमपीएचडब्ल्यू (मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर), एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी कोविड़-19 के दौरान फ्रंट लाइन में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा भी जरूरी है. संस्था ने रक्षक की रक्षा मुहिम के तहत जिले में 2 हजार 474 सेफ्टी एंड हाईजेनिक किट प्रदान की है जिसमें एक सैनिटाइजर, 3 साबुन, 3 शैम्पू पाउच, फेस शील्ड, फेस मॉस्क शामिल हैं.