दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'रक्षक की रक्षा' मुहिम के तहत 2,474 सेफ्टी एंड हाईजेनिक किट दान की - पलवल कोरोना दान

इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर ऑर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज हिसार और तॉयल फांउडेशन के सौजन्य से 'रक्षक की रक्षा' मुहिम के तहत आज पलवल के नागरिक अस्पताल में स्वाथ्य कर्मियों के लिए 2 हजार 474 सेफ्टी एंड हाईजेनिक किट भेंट की गई हैं.

safety and hygienic kit donated for health workers by NGO in palwal
'रक्षक की रक्षा'

By

Published : Apr 30, 2020, 8:48 PM IST

पलवल: कोरोना महामरी से चल रही इस जंग में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. इस जंग में सबसे आगे हमारे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी हैं जिनके लिए 'रक्षक की रक्षा' मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम के तहत इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर ऑर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज हिसार और तॉयल फांउडेशन ने पलवल के नागरिक अस्पताल में स्वाथ्य कर्मियों के लिए 2 हजार 474 सेफ्टी एंड हाईजेनिक किट भेंट की हैं.

संस्था के सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि पलवल जिले में आशा वर्कर, एमपीएचडब्ल्यू (मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर), एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी कोविड़-19 के दौरान फ्रंट लाइन में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा भी जरूरी है. संस्था ने रक्षक की रक्षा मुहिम के तहत जिले में 2 हजार 474 सेफ्टी एंड हाईजेनिक किट प्रदान की है जिसमें एक सैनिटाइजर, 3 साबुन, 3 शैम्पू पाउच, फेस शील्ड, फेस मॉस्क शामिल हैं.

सेफ्टी एंड हाईजेनिक किट से स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकता है. इसके अलावा संस्था की तरफ से डॉक्टरों व कर्मचारियों के लिए पीपीकिट भी तैयार की जा रही है, जिसके सैंपल पास होने के उपरांत प्रदेश के सभी जिले के नागरिक अस्पतालों में वितरण किया जाएगा.

वहीं नागरिक अस्पताल पलवल के एसएमओ डॉ. अजय माम ने बताया कि सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने कोविड़-19 की महामारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण प्रदान किए हैं. सामाजिक संस्थाओं की तरफ से यह एक अच्छी पहल की गई है.

उन्होंने बताया कि सरकार स्वास्थ्यकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सामान उपलब्ध करवा रही है लेकिन वैश्विक महामारी के दौरान सामान की खपत भी बहुत हो रही है. ऐसे में स्वंय सामाजिक संस्थाऐं भी डॉक्टरों की मदद के लिए आगे आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details