नई दिल्ली/पलवल: प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का धरना प्रदर्शन अभी खत्म नहीं हुआ है. पिछले 121 दिनों से इन टीचरों का धरना प्रदर्शन पलवल में जारी है. इनकी सिर्फ इतनी मांग है कि सरकार इनकी नौकरी की बहाली कर दें. इस बीच हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ एवं शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजन में नौकरी बहाली को लेकर मंगलवार को भी टीचरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
बर्खास्त पीटीआई राजेश कुमार ने कहा कि निर्दोष शारीरिक शिक्षकों को नौकरी बहाली के लिए संघर्ष करते हुए चार महीने हो चुके हैं. इस दौरान व्यक्तिगत दोष न होने के बावजूद भी वो बेरोजगारी के कारण भारी आर्थिक संकट का सामना करने को मजबूर हैं. लेकिन सरकार समाधान का रास्ता निकालने में असफल रही है.