दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने परिवहन मंत्री की गाड़ी का किया घेराव

फरीदाबाद में बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की गाड़ी का घेराव किया. परिवहन मंत्री फरीदाबाद में एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे. कड़ी मशक्कत के बाद मंत्री जी वहां से निकल पाए.

sacked pti teacher protest in front of mulchand sharma in faridabad
फरीदाबाद

By

Published : Aug 5, 2020, 7:12 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: पूरे हरियाणा में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का हंगामा जारी है. फरीदाबाद में भी पिछले दो महीने से पीटीआई टीचर धरने पर बैठे हैं और सरकार से नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं. इसी बीच फरीदाबाद के सेक्टर 12 में बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की गाड़ी का घेराव किया.

बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने किया घेराव

पुलिस बल मौके पर पहुंची

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामले को बिगड़ता देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और मंत्री जी की गाड़ी को भीड़ से निकलवाने की कोशिश करने लगी. लेकिन गुस्साई भीड़ ने मंत्री जी की गाड़ी को आगे नहीं जाने दिया. पुलिस ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मंत्री जी की गाड़ी को वापस लघु सचिवालय के अंदर भिजवा दिया.

बता दें कि बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने परिवहन मंत्री के सामने ही नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया और मंत्री जी की गाड़ी को काफी मशक्कत के बाद लघु सचिवालय से बाहर निकाल कर भेजा गया.

दो महीने से धरने पर बैठे

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा लघु सचिवालय सेक्टर 12 में एक सरकारी प्रोग्राम में शिरकत करने आए थे. यहां पर उन्होंने परिवार पहचान पत्र बांटे थे. जैसे ही वो लघु सचिवालय से निकलकर अपने कार्यालय के लिए जा रहे थे. तभी लघु सचिवालय के मुख्य दरवाजे पर ही बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने उनको घेर लिया. हालांकि परिवहन मंत्री ने बर्खास्त पीटीआई टीचरों से किसी तरह की बातचीत भी नहीं की.

गौरतलब है कि पूरे हरियाणा में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. पिछले दो महीने से धरने पर बैठे इन टीचरों का कहना है कि सरकार उनकी एक भी नहीं सुन रही है. इससे पहले भी बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने हरियाणा के पूरे 90 विधायकों का घेराव करने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details