दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: 18 अक्टूबर को परिवहन मंत्री से मिलेगी रोडवेज वर्कर्स यूनियन

बल्लभगढ़ के महाराजा नाहर सिंह बस अड्डा स्थित रोडवेज वर्कशॉप कार्यालय पर हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर अपनी लंबित मांगों को लेकर 18 अक्टूबर को परिवहन मंत्री से मिलने की बात कही.

Roadways Workers Union meeting in Ballabgarh
बल्लभगढ़ रोडवेज वर्कर्स प्रेसवार्ता

By

Published : Oct 17, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: शनिवार को बल्लभगढ़ के महाराजा नाहर सिंह बस अड्डा स्थित रोडवेज वर्कशॉप कार्यालय पर हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अपनी लंबित मांगों को लेकर 18 अक्टूबर को परिवहन मंत्री से मास डेपुटेशन के तौर पर मिलने के लिए जाएंगे.

परिवहन मंत्री से मिलेगी रोडवेज वर्कर्स यूनियन

हरियाणा रोडवेज यूनियन नेता इंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि कर्मचारियों की पिछले काफी समय से अनेक मांगे लंबित पड़ी हुई हैं. जिनमें से कुछ ऐसी भी हैं जिन पर सरकार ने पहले सहमति दिखाई थी. लेकिन उन्हें भी आज तक पूरा नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम स्टेज कैरिज स्कीम को रद्द किया जाए, रोडवेज कर्मचारियों को कोरोना योद्धा मानते हुए स्कीम में शामिल किया जाए, रोडवेज के बेड़े में नई बसों को लाया जाए, परिवहन विभाग में नई भर्तियां की जाए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो वो आगे हड़ताल करने से पिछे नहीं हटेंगे.

इंद्र सिंह भड़ाना का कहना है कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की अनदेखी करना ये दर्शाता है कि सरकार मनमाने ढंग से उनसे काम लेकर किनारा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूर्व में जो वादे किए थे वो आज तक भी लंबित पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में यदि रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल कर शुरू कर दी तो पूरे प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details