नई दिल्ली/फरीदाबाद:केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आगामी 26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को बल्लभगढ़ स्थित बस अड्डा परिसर में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
बल्लभगढ़ डिपो के प्रधान राजवीर सिंह ने बताया कि ये प्रदर्शन हड़ताल को सफल बनाने के लिए किया जा रहा है. पिछले लंबे समय से सरकार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करने में लगी है. अनेक बार यूनियन के लीडरों द्वारा धरना प्रदर्शन दिए गए. लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. उन्होंने बताया कि सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन जरूरत है.