दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: रोडवेज कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री के सामने रखी अपनी मांगे

बल्लभगढ़ में रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी कुछ मांगे उनके सामने रखी हैं. जिनको चंडीगढ़ में बैठक उन पर चर्चा की जाएगी.

Roadways employees held a meeting with Moolchand Sharma in Ballabhgarh
फरीदाबाद

By

Published : Oct 19, 2020, 1:34 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि धरना प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी कुछ मांगे उनके सामने रखी है. जिनको चंडीगढ़ में बैठक उन पर चर्चा की जाएगी.

कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री के सामने रखी अपनी मांगे

कर्मचारी नेताओं की माने तो इससे पहले कई बार उनकी 34 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उनका कहना है कि कर्मचारियों के तबादले कर दिए जाते हैं. हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र सिंह का कहना है कि रोडवेज का निजीकरण बंद किया जाए, रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल की जाएं.

कर्मचारी नेता इंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने परिवहन मंत्री से मुलाकात की है, जिस पर उन्हें ठोस आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा. अब देखना होगा कि परिवहन मंत्री रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को पूरी करते हैं या फिर रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details