दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: घर में घुसी तेज रफ्तार कार, नशे में धुत्त था ड्राइवर - faridabad road rage

फरीदाबाद में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी को दीवार तोड़कर सीधे घर के अंदर घुसा दिया, जिससे घर में रखा लाखों का सामान डैमेज हो गया.

road accident in faridabad
घर में घुसी तेज रफ्तार कार

By

Published : May 2, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: सेक्टर-8 में देर रात एक कार चालक ने शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी को घर की दीवार तोड़कर सीधे घर के अंदर घुसा दिया. परिजनों की मानें तो एकदम से हुए विस्फोट के कारण उनको काफी देर तक समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है.

घर में घुसी तेज रफ्तार कार

फिर वो जैसे ही घर से बाहर भागे तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर ही गाड़ी खड़ी हुई है और उसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ है. परिजनों की मानें तो लॉकडाउन के दौरान थी लोग सुरक्षित नहीं हैं, आखिर पुलिस क्या कर रही थी?

गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि घर के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो गया. गनीमत रही कि उनकी जान बच गई. वहीं, जांच अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात को ही आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया था और और दोनों पार्टियों को थाने में बुलाया हुआ है.

फिलहाल, फरीदाबाद पुलिस ने पीड़ितों के बयान के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि जो भी शिकायत है उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details