नई दिल्ली/सोनीपत: दिल्ली-सोनीपत केसिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक हुई. इस बैठक में कई किसान संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में 9 दिसंबर को सरकार के साथ होने वाली अगली बैठक के लिए रणनीति पर चर्चा की गई है.
सिंघु बॉर्डर पर कई किसान संगठनों की बैठक, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा - सिंघु बॉर्डर किसान संगठन बैठक
आगे की रणनीति तय करने के लिए कई किसान संगठनों की सिंघु बॉर्डर पर बैठक हुई. इस बैठक में कई प्रदेशों के किसान संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
![सिंघु बॉर्डर पर कई किसान संगठनों की बैठक, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा Meeting of several farmer organizations](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9781884-thumbnail-3x2-aff.jpg)
कई किसान संगठनों की बैठक
गौरतलब है कि किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली के बॉर्डरों पर धरने पर बैठे हैं. बीते रोज भी किसानों की सरकार के साथ बातचीत हुई थी, लेकिन इस बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया. बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा. 8 दिसंबर को भारत बंद का एलान भी किसानों की तरफ से किया गया है.