नई दिल्ली/फरीदाबाद: टाउन पार्क की हालत अब सुधरने वाली है. जो झूले सालों से जर्जर हालत में थे, उन्हें अब ठीक किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने खबर की प्रमुखता को समझते हुए इसे आला अधिकारियों तक पहुंचाया. जिसके बाद अब झुलों को दुरुस्त किया जा रहा है.
खबर का असरः फरीदाबाद के टाउन पार्क में शुरू हुआ काम - टाउन पार्क
टाउन पार्क में लगे झुले 90 के दशक में लगाए गए थे. तब से अभी तक इन झूलों को ना तो बदला गया और ना ही ठीक किया गया. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया था.
ईटीवी भारत की खबर का असर
झूलों के मरम्मत का काम शुरू
टाउन पार्क में लगे झुले 90 के दशक में लगाए गए थे. तब से अभी तक इन झूलों को ना तो बदला गया और ना ही ठीक किया गया. ज्यादातर झूलों पर जंग लग चुका था. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया. जिसके बाद विभाग की टीम ने पहुंचकर सभी झूलों की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया है.
Last Updated : Jun 25, 2019, 7:25 PM IST