नई दिल्ली/यमुनानगर: शनिवार को कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम अनाज मंडी गेट पर लघु सचिवालय के सामने किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
इस दौरान साढ़ौरा से विधायक रेणु बाला ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम के दौरान विधायक रेणु बाला ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है दूसरी तरफ देश भर में बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं. एक तरफ हाथरस में दलित की बेटी को इंसाफ नहीं मिला और दूसरी तरफ फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी गई.