नई दिल्ली/नूंह:आर्थिक तंगी एवं मानसिक तनाव से जूझ रहे युवाओं को धर्म परिवर्तन के जाल में फंसाकर हिंदू देवी देवताओं के अपमान करने का मामला सामने आया है. नूंह पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुकदमे में नामजद अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. मेवात जिले में इस तरह का ये पहला मामला सामने आया है. अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खोलने में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार पुत्र रमेश निवासी बारोटा ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि उसका अबू बकर निवासी सलंबा, दिलशाद मौलाना निवासी तावडू, मौलाना मुबीन खरखड़ी, मास्टर सोहराब निवासी खरखड़ी के अलावा उसके कुछ साथियों ने पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया. आरोप है कि धर्म परिवर्तन कराते समय मौलाना दिलशाद ने कागजात तैयार कराकर पैसे देकर मेरे साथी और मेरे सभी धर्म बदलने के कागजात अपने पास रख लिए.
ये भी पढ़ें-DCW ने तीन नाबालिग बच्चियों को देह व्यापार से मुक्त करवाया, धंधे में धकेलने वालों पर होगी कार्रवाई
पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने कहा कि मूर्ति पूजा में कोई दम नहीं है. साथ ही देवी-देवताओं को अपशब्द भी कहे थे. इसके अलावा उसके गांव से अनाज व रुपये की उगाई करवाई और पैसे का लालच दिया. पुलिस ने धारा 153ए, 295ए, 298, 323, 406, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी अबू बकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उस नूंह कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि धर्म परिवर्तन से जुड़े सभी मामलों का खुलासा हो सके.
ये भी पढ़ें :बुराड़ी: कॉलोनियों में भरा 4 फीट तक पानी, नहीं हो रहा समाधान
दूसरी घटना में देवेंद्र उर्फ लीलू पुत्र आजाद निवासी नूंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कुछ वर्ष पहले उसका परिवार से मनमुटाव चल रहा था और जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान था. इसी बात का फायदा उठाकर इस्लामिक धर्म परिवर्तन कराने वाला अबू बकर अपने कुछ साथियों के साथ उसके पास आया और घर वालों के खिलाफ भड़काकर, पैसे का लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. आरोप है कि मार्च 2017 में वह उसे दिल्ली में किसी जगह लेकर गया और वहां पर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया.