दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विकास हत्याकांड: पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजन ने कमिश्नर से की मुलाकात - vikas chaudhary relatives

कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड मामले में विकास के परिजन पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से मिले.

विकास हत्याकांड: पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजन

By

Published : Jul 24, 2019, 11:32 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता मोहम्मद बिलाल भी मौजूद रहे.

विकास हत्याकांड: पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजन

'पुलिस निष्क्रिय होकर बैठ गई'
अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए परिजनों ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो तमाम कांग्रेसी, परिजनों के साथ सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

कांग्रेस के नेता मोहम्मद बिलाल का कहना है कि विकास हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच ढीली नजर आ रही है और अभी तक मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा गया है और ना ही हत्या के मुख्य कारणों का पुलिस अभी तक पता लगा पाई है. उन्होंने कहा कि शुरू में पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन उसके बाद पुलिस निष्क्रिय होकर बैठ गई है.

बिलाल ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर को उन्होंने करीब 15 दिन का समय दिया है. यदि इस दौरान मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा गया तो तमाम कांग्रेसी, परिजनों के साथ सड़कों पर उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details