नई दिल्ली/पलवल: हरियाणा में मानसून ने तुफानी दस्तक दी थी. प्रदेश में तेज बारिश के साथ तेज आंधी भी आई थी, जिसके पूरे प्रदेश हजारों की संख्या में पेड़ उखड़ गए थे. सड़कों पर बिजली के खंबे गिर गए थे. बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी.
एक बार फिर मौसम विभाग ने हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसी चेतावनी के मद्देनजर पूरे प्रदेश के रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है, जिसमें पलवल भी शामिल है. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावनी है.