दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में री-पोलिंग जारी, मतदान केंद्र पर धारा 144 लागू - छायंसा में री पोलिंग

फरीदाबाद के गांव छायंसा में बूथ नंबर 113 पर दोबारा मतदान किया जा रहा है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है.

गांव छायंसा में री-पोलिंग जारी

By

Published : Oct 23, 2019, 10:55 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 11:40 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले की पृथला विधानसभा के गांव छायंसा में बूथ नंबर 113 पर दोबारा से मतदान किया जा रहा है. मतदान का कारण मतदान केंद्र के अंदर गोपनीयता भंग होना माना जा रहा है.

गांव छायंसा में री-पोलिंग जारी

गोपनीयता भंग के कारण री-पोलिंग

21 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान हुआ लेकिन पृथला विधानसभा के गांव छायंसा में मतदान केंद्र के अंदर गोपनीयता भंग होने का एक वीडियो सामने आया. जिस वीडियो में दो आदमी एक महिला का वोट डलवा रहे हैं और इसी के चलते चुनाव आयोग के द्वारा आज फिर से इस मतदान केंद्र पर री-पोलिंग कराई जा रही है.

केंद्र पर धारा 144 लागू

पृथला विधानसभा के गांव छायंसा के मतदान केंद्र पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. तमाम सुरक्षा के इंतजाम पुलिस द्वारा किए गए हैं. मतदान केंद्र पर धारा 144 लागू है. मतदान केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. केवल जो मतदान केंद्र के वोटर हैं वही अंदर जा रहे हैं. मीडिया को भी मतदान केंद्र के बाहर रखा गया है. मतदान केंद्र सुरक्षा के लिए दोनों तरफ के रास्तों पर बैरियर लगाए गए हैं और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

इन जगहों पर भी री-पोलिंग

गौरतलब है कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान हुआ, लेकिन कुछ जगहों से चुनाव आयोग को बोगस वोटिंग की शिकायत मिली थी, जिस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. पृथला के बूथ नं-113, कोसली के बूथ नं-18, उचाना के बूथ नं.-71, बेरी के बूथ नं.-161 और नारनौल के बूथ नं.-28 पर दोबारा मतदान शुरू हो गया है.

Last Updated : Oct 23, 2019, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details