दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लिफ्ट देने के बहाने बनाता था लड़कियों को शिकार, फरीदाबाद पुलिस ने दबोचा - faridabad news

फरीदाबाद पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरुग्राम में जाने वाली लड़कियों को लिफ्ट देता था, उसके बाद गन प्वाइंट पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करता था.

rapist arrested by faridabad police
लिफ्ट देने के बहाने बनाता था लड़कियों को शिकार

By

Published : Jan 20, 2020, 11:41 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:गाड़ी से लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ पकड़ा है. आरोपी की पहचान हो चुकी है. आरोपी का नाम जितेंन्द्र है.

दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है

लिफ्ट देने के बहाने करता था दुष्कर्म

दरअसल जितेंद्र नाम का आरोपी सैनिक कॉलोनी से गुरुग्राम जाने वाले रास्ते पर लड़कियों को लिफ्ट देता था, उसके बाद आरोपी बंदूक के बल पर बलात्कार करने की कोशिश करता था. आरोपी पहले अकेली खड़ी लड़की से लिफ्ट के लिए पूछता था उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाने के बाद बंदूक का डर दिखाकर दुष्कर्म की कोशिश करता था.

इतनी वारदातों को दे चुका है अंजाम

एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी ने अभी तक दो बार इस वारदात को अंजाम दे चुका था. पहली वारदात 10 नवंबर को जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. दूसरी वारदात 30 दिसंबर को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की थी. जिसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया था.

पहले भी जेल जा चुका था आरोपी

एसीपी ने बताया कि इस आरोपी ने पहले भी लूट के कई वारदात को अंजा दे चुका है, जिसके चलते वो जेल भी जा चुका है. पुलिस आरोपी से पुछताछ करके वो गाड़ी की जब्त करने की कोशिश कर रही है, जिसमें आरोपी लिफ्ट देने के बहाने ये वारदात करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details