दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: रेप केस में जमानत पर जेल से बाहर आए आरोपी ने फिर की दरिंदगी

पलवल में रेप मामले में अदालत से जमानत पर चल रहे आरोपी ने फिर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

palwal
आरोपी ने फिर की दरिंदगी

By

Published : Aug 3, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:रेप मामले में कोर्ट से जमानत पर चल रहे आरोपी ने फिर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. हथीन के एक गांव में खेतों में चारा लेने गई लड़की को जबरदस्ती आरोपी ज्वार के खेत में ले गया. जहां उसके साथ बलात्कार किया गया. महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

आरोपी ने फिर की दरिंदगी

बता दें कि आरोपी नसीम रेप मामले में पहले ही सजा काट रहा है और वो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. उसने इस दौरान गांव की एक दूसरी लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया.

महिला थाना प्रभारी अंजू ने बताया की पीड़िता की मां ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 31 जुलाई के दिन उसकी लड़की करीब 11 बजे खेतों में चारा लेने गई थी तभी वहां गांव का ही लड़का आया और उनकी बेटी को जबरदस्ती ज्वार के खेत में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.

महिला थाना प्रभानी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details