नई दिल्ली/पलवल:रेप मामले में कोर्ट से जमानत पर चल रहे आरोपी ने फिर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. हथीन के एक गांव में खेतों में चारा लेने गई लड़की को जबरदस्ती आरोपी ज्वार के खेत में ले गया. जहां उसके साथ बलात्कार किया गया. महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि आरोपी नसीम रेप मामले में पहले ही सजा काट रहा है और वो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. उसने इस दौरान गांव की एक दूसरी लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया.