नई दिल्ली/करनाल:दिल्ली से करनाल वाया पानीपत और करनाल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का सफर सुहाना होगा. रैपिड ट्रेन से यात्रा का सपना एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) के आर.आर.टी.एस. (क्षेत्रीय त्वरित पारगमन सिस्टम) से साकार होगा. इस कॉरिडोर को करनाल तक बढ़ाया जा रहा है.
बुधवार को एनसीआरटीसी के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास कुमार जैन ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव के साथ इस विषय पर मीटिंग कर चर्चा की और प्रोजेक्ट को लेकर प्रेजेंटेशन दी. उनके साथ आरआरटीएस से जुड़े कुछ इंजीनियर भी थे.
मीटिंग में विकास जैन ने बताया कि हाई स्पीड रेल का प्रोजेक्ट पहले दिल्ली से पानीपत तक था, अब इसका करनाल तक विस्तार किया जा रहा है. इसके लिए डीपीआर बनेगी, दिल्ली-पानीपत की डीपीआर बन चुकी है, जो हरियाणा सरकार से अनुमोदित हो गई है.
अब पानीपत से करनाल की डीपीआर बनाई जाएगी. पहले इसे हरियाणा सरकार अनुमोदित करेगी, फिर इसके बाद भारत सरकार से अप्रूवल होगी. पानीपत से करनाल तक आरआरटीएस के प्रोजेक्ट पर करीब 6 करोड़ रुपये की लागत आएगी.