दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: 3 दिन में रेप का दूसरा मामला, विधवा महिला ने डॉक्टर पर लगाया आरोप - पलवल में विधवा महिला से रेप

विधवा महिला ने गुरुग्राम के एक आरएमपी डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता की ओर से दिए गए बयान में बताया गया है कि आरोपी डॉक्टर ने अविवाहित बताकर उसके साथ दो साल तक संबंध बनाए.

rape with widow woman in palwal
विधवा महिला ने डॉक्टर पर लगाया आरोप

By

Published : Dec 7, 2019, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले के हथीन में 17 साल की नाबालिग से दूसरी बार हुए गैंगरेप के आरोपी अभी पुलिस के हाथ से बाहर हैं. वहीं दूसरी तरफ पलवल जिले से एक और रेप का मामला सामने आया है. एक विधवा महिला ने डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है.

मामले को लेकर पुलिस की प्रतिक्रिया

पलवल में शादी का झांसा देकर रेप
30 साल की विधवा महिला ने गुरुग्राम के एक आरएमपी डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता की ओर से दिए गए बयान में बताया गया है कि आरोपी डॉक्टर ने अविवाहित बताकर उसके साथ दो साल तक संबंध बनाए. इस दौरान डॉक्टर ने पीड़िता से कई बार शादी करने की भी बात कही, लेकिन बाद में वो शादी करने से मुकर गया.

पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को पकड़ा

वहीं महिला थाना प्रभारी हीरामणी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

पलवल में 17 साल की नालाबिग से गैंगरेप

बता दें कि पलवल से रेप का ये कोई पहला मामला नहीं है. 4 दिसंबर की रात 4 युवकों ने 17 साल की नालाबिग से गैंगरेप किया. हैरानी की बात तो ये है कि अगस्त 2019 को भी इन्हीं आरोपियों ने नाबालिग का गैंगरेप किया था. पुलिस ने तब मामला तो दर्ज किया था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाकर उसे रद्द कर दिया था. फिलहाल पुलिस की ओर से अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details