नई दिल्ली/पलवल: ढाका बस्ती निवासी 40 साल की महिला ने गांव के ही शख्स पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक वो सुबह 4 बजे घर से बाहर कूड़ा डालने के लिए निकली थी. तभी आरोपी उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया.
पलवल: 40 साल की महिला ने गांव के ही युवक पर लगाया रेप का आरोप - 40 साल महिला रेप पलवल
ढाका बस्ती निवासी महिला ने गांव के ही शख्स पर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
पलवल
पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसके साथ रेप किया और किसी को बताने की सूरत पर जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पलवल महिला थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि पीड़ित महिला ने रेप की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.