नई दिल्ली/फरीदाबाद:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. वहीं दिल्ली के शाहीन बाग में भी लोग नागरिकता संशोधन कानून के विरोध मे बैठे हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन रैली निकालते भी दिखाई दे रहे हैं.
फरीदाबाद: CAA और NRC के समर्थन में निकाली गई जागरुकता रैली - faridabad news
बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 में लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जागरुकता रैली निकाली. इस दौरान लोगों को समझाया कि ये कानून किसी के विरोध में नहीं है.
![फरीदाबाद: CAA और NRC के समर्थन में निकाली गई जागरुकता रैली rally in support of citizenship amendment act in faridabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5856979-thumbnail-3x2-final.jpg)
सेक्टर-3 के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई इस रैली का आयोजन लोगों को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरूक करने के लिए किया गया है. एनआरसी, सीएए और एनपीआर के समर्थन में निकाली गई इस रैली में करीब 200 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और लोगों को जागरूक किया.
इस रैली के माध्यम से सेक्टर-3 के लोगों को ये समझाया जा रहा था कि नागरिकता संशोधन कानून किसी के विरोध में नहीं है बल्कि उन लोगों के लिए है जो घुसपैठियों की तरह भारत देश में रह रहे हैं. ये रैली सेक्टर-3 के मार्केट से पैदल मार्च करती हुई अन्य सेक्टर होकर वापस सेक्टर-3 में आकर समाप्त हुई.