नई दिल्ली/फरीदाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है. चुनाव प्रचार खत्म होने में अब गिनती के घंटे बचे हैं. लिहाजा, वहां के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में नेता जमकर रैलियां कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हरियाणा दौरे पर हैं.
भिवानी में राजनाथ सिंह की हुंकार
बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भिवानी पहुंचे. जहां उन्होंने बवानीखेड़ा में प्रत्याशियों के लिए जन समर्थन की मांग की. भिवानी के बाद राजनाथ सिंह दो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
बवानीखेड़ा में राजनाथ सिंह का संबोधन
- धारा 370 पर बोले राजनाथ सिंह
- 'जो हमने कहा था वो करके दिखाया'
- विपक्ष पर राजनाथ सिंह का निशाना
- 'नेताओं ने जनता को आश्वासन दिया पर कुछ किया नहीं'
- 'नेताओं की कथनी और करनी में अंतर'
- 'पिछली सरकारों में भारत में विश्वास का संकट था'
- 'विश्वास का संकट भारत की राजनीति में अब नहीं आएगी'
- 'पाकिस्तान को ताकत देने का काम करती है कांग्रेस'
- 'क्या कांग्रेस कश्मीर के मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहती हैं'
- 'आप दूसरे देश में जाकर कहेंगे कि वहां मानवाधिकार का हनन होगा'
- 'पता नहीं क्या हो गया कि कांग्रेस की बुद्धि मारी गई है'
- 'कांग्रेस को आतंकवादियों को मरने की ज्यादा चिंता हुई'