दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पवलव के महिला थाने में भरा बारिश का पानी - पलवल महिला थाना जलभराव

पलवल में बारिश होने के बाद बारिश का पानी महिला थाने में भर गया. जिसके चलते थाने में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Rain water filled in Palwal Women Police Station
पवलव के महिला थाने में भरा बारिश का पानी

By

Published : Jul 9, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में मॉनसून की पहली बारिश ने नगर परिषद के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी. पलवल में लगभग 1 घंटे हुई बारिश की वजह से महिला थाने में पानी भर गया. वहीं थाने में आने जाने वाले लोगों को पानी से होकर ही निकलना पड़ा. जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.

पवलव महिला थाने में बारिश का पानी भर जाने से लोगों को हुई परेशानी

महिला थाने में आने जाने वाले लोगों का कहना था कि थाने में पानी भर जाने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि थाने में पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के चलते अकसर थाने में पानी भर जाता है. जिसके कारण थाने में आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.

बता दें कि पलवल जिले में बारिश होने के बाद जगह-जगह पानी भर जाता है. जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों का कहना है कि पलवल में बारिश के पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के चलते जलभराव की समस्या होती है. अगर पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम कर दिए जाएं तो लोगों को जलभराव की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details