फरीदाबाद: गांव सीही के रहने वाले हरियाणा के ऑलराउंडर क्रिकेटर राहुल तेवतिया को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. इंडिया की टीम में चुने जाने के बाद राहुल तेवतिया के घर में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और उनके घर के बाहर ढोल नगाड़े गूंज उठे.
ये भी पढ़ें:WATCH: मोटेरा की नई विकेट पर स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद : रोहित
लंबे संघर्ष के बाद पूरा हुआ सपना
राहुल तेवतिया के पिता का कहना है कि केपी तेवतिया का कहना है कि उनका बेटा काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहा था और जाकर उसका सपना पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर राहुल मैदान पर उतरकर अपना जलवा दिखाएंगे. वहीं राहुल के चाचा धर्मवीर तेवतिया ने कहा कि राहुल ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है और उसी मेहनत का नतीजा है कि आज उसको इंडिया की टीम में जगह मिली है.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: भारतीय टीम ने मोटेरा में स्विंग होती गुलाबी गेंद से किया अभ्यास