नई दिल्ली/ फरीदाबाद :नीमका जेल में बंद करीब ढाई हजार कैदियों को नए साल में रेडियो एफएम का तोहफा मिलने जा रहा है. जेल प्रशासन द्वारा खुद का एक रेडियो स्टेशन स्थापित किया जा रहा है. जिसके माध्यम से जेल में बंद सभी कैदी मनोरंजन कर सकेंगे.
फरीदाबाद की नीमका जेल में बनेगा रेडियो स्टेशन, कैदी ही होंगे RJ इतना ही नहीं, कैदी अपनी फरमाइश के गाने सुन सकेंगे. कैदी स्वास्थ्य, कानूनी और ज्ञानवर्धक जानकारी ले सकेंगे. नीमका जेल के सुपरिटेंडेंट जयकिशन छिल्लर की मानें तो रेडियो को चलाने वाले रेडियो जॉकी भी कैदी ही होंगे. जो कैदी रेडियो चलाएंगे उन्हें ट्रेनिंग भी दे दी गई है. फरीदाबाद की नीमका जेल के अलावा अंबाला और पानीपत की जेल में भी इसी तरह से रेडियो स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं.
इन विषयों से जुड़ें होंगे कार्यक्रम
कार्यक्रम में कानून, सेहत और संगीत से जुड़े विषय होंगे. कैदी अपनी कविताएं और कहानियां भी सुना सकेंगे. अपनी फरमाइश या सवाल लिखकर दे सकेंगे, जिसका जवाब अगले कार्यक्रम में दिया जाएगा. जेल में कलाकारों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जो जेल रेडियो में अपनी भागीदारी करेंगे. खास बात ये है कि तीनों जेल के कैदियों ने ही परिचय गान और धुन तैयार की है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा की जेलों में बनेंगे रेडियो स्टेशन, कैदी होंगे RJ और पत्रकार
गौरतलब है कि सजायाफ्ता कैदियों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने और रचनात्मक काम से जोड़ने की सोच के साथ रेडियो स्टेशन की शुरुआत की जा रही है. तिनका-तिनका फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. वर्तिका नंदा दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष भी हैं. डॉ. वर्तिका नंदा को साल 2015 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा स्त्री शक्ति पुरस्कार प्रदान किया गया था.