दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल की मंडियों में MSP पर फसल की खरीद जारी - पलवल मंडी फसल खरीद

पलवल जिले की मंडियों में धान, कपास और बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है. मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने बताया कि मंडियों में फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है और मंडी में एजेंसियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि फसल का समय पर उठान किया जाए.

purchase of crop on MSP continues in palwal grain market
पलवल मंडी फसल खरीद

By

Published : Oct 30, 2020, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले की मंडियों में धान,कपास और बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है. जिसे लेकर मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी नरवीर सिंह ने बताया कि मंडियों में फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंडी में फसल खरीद को लेकर एंजसियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है कि फसल का समय पर उठान किया जाए.

पलवल की मंडियों में MSP पर फसल की खरीद जारी

मंडी में किसानों के लिए खोली गई हेल्प डेस्क

पलवल मार्केट कमेटी सेक्रेटरी नरवीर सिहं का कहना है कि मंडी में समय पर फसलों का उठान होने से आढ़ती और किसानों दोनों को परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों के लिए दो हेल्प डेस्क खोली गई है. जिससे कि किसानों को रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

उन्होंने कहा कि अब तक पलवल में किसानों की 3 लाख 63 हजार 678 क्विंटल धान, 55 हजार 455 क्विंटल बाजरा और 64 हजार 470 क्विंटल कपास की फसल खरीदी जा चुकी है. मार्केट कमेटी सेक्रेटरी ने किसानों से अपील की हैं कि किसान मंडी में अपनी फसल सुखाकर ही लाएं, ताकि किसानों को फसल का सही समय पर और उचित मूल्य मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details