नई दिल्लीःगौतमपुरी में नाला जाम है. सड़काें की स्थिति भी अच्छी नहीं है. यहां के आम लाेग बेसिक समस्या से जूझ रहे हैं वहीं स्थानीय नेता एक दूसरे पर आराेप मढ़ कर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं. यहां की समस्या को लेकर स्थानीय बीजेपी नेता और पिछले चुनाव में निगम के प्रत्याशी रहे पवन राही ने बताया कि गौतमपुरी क्षेत्र की सभी गलियों, मुख्य सड़कों और सीवर का निर्माण कार्य जारी है. दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा उसके बाद यहां पर सड़कों को लेकर कोई समस्या नहीं रहेगी.
वहीं उन्होंने यहां के स्थानीय निगम पार्षद तरवन कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नालियां नगर निगम के द्वारा साफ नहीं की जाती है, जिससे यहां पर गंदगी का अंबार रहता है. लोग परेशान हैं. निगम पार्षद आम आदमी पार्टी के हैं. निगम पार्षद तरवन कुमार ने बताया कि गौतमपुरी में कई समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं उनका जीवन नर्क बना पड़ा है लेकिन यहां के विधायक राजनीति कर रहे हैं.