नई दिल्ली/पलवल:हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति ने पीटीआई टीचर्स की बहाली को लेकर 17वें दिन भी प्रदर्शन किया. 17वें दिन अखिल भारतीय किसान यूनियन के महासचिव रतन सिंह सौरोत ने पीटीआई आंदोलन का समर्थन किया और आगे भी उनके संघर्ष में योगदान का आश्वासन दिया.
प्रदर्शन के दौरान हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान वेदपाल ने कहा कि सरकार 1983 पीटीआई टीचर्स को अकेला समझने की भूल ना करे. सरकार के अडियल रवैये के कारण सभी कर्मचारी संगठनों में भारी रोष बढ़ता जा रहा है और उनका ये आंदोलन बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी.
17वें दिन में पहुंचा पीटीआई का प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट की आड़ में 1983 पीटीआई से राजनीतिक बदला लेने का प्रयास कर रही है, जिसको किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे तो सरकार नियुक्त शिक्षकों के डाक्यूमेंट्स की जांच करा सकती है, लेकिन भर्ती आयोग की कारगुजारियों की सजा पीड़ित परिवारों को न दी जाए और जब तक सरकार शिक्षकों को नौकारी पर बहाल नहीं करेगी. उनका ये आंदोलन जारी रहेगा.