दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: बिल्डरों के खिलाफ RWA एसोसिएशन का प्रदर्शन, कहा- अवैध तरीके से हो रहा निर्माण कार्य - आरडब्ल्यूए एसोसिएशन का प्रदर्शन फरीदाबाद

जिले में पांच नंबर इलाके के आरडब्ल्यूए एसोसिएशन ने बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि एनआईटी पांच नंबर में फ्लैट्स बनने से पार्किंग समस्या, सीवर समस्या और पानी की किल्लत लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है.

protest of rwa association against builders in faridabad

By

Published : Nov 11, 2019, 10:02 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिले के पांच नंबर इलाके के आरडब्ल्यूए एसोसिएशन ने बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन किया. दरअसल ये बिल्डर मकान तोड़कर फ्लैट बनाकर बेच रहे हैं. जिसके खिलाफ आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के लोग सड़क पर आ गए हैं.

बिल्डरों के खिलाफ RWA एसोसिएशन का प्रदर्शन

समस्याओं से जूझ रहे स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनआईटी पांच नंबर में फ्लैट्स बनने से पार्किंग समस्या, सीवर समस्या और पानी की किल्लत लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. फ्लैट बनाने वाले बिल्डर के खिलाफ कई बार एसोसिएशन ने नगर निगम में शिकायत भी दी है. मगर अवैध तरीके से बन रहे फ्लैट्स का काम रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कोई भी उचित कदम नहीं उठाए हैं. इसलिए एसोसिएशन को मजबूरन सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

50 साल पुरानी पाइप पर बढ़ा दबाव
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में 50 साल पुरानी सीवरेज और पानी सप्लाई की पाइप हैं. जबकि बिल्डरों द्वारा पुराने मकान तोड़कर मल्टीस्टोरी फ्लैट बनाकर बेचे जा रहे हैं, जिसके चलते उनके इलाके में पानी की किल्लत और पुरानी सीवर लाइन पर दबाव पड़ने की समस्या आ रही है.

'जनप्रतिनिधियों पर अफसरशाही हावी'
वहीं इलाके के नगर निगम पार्षद जसवंत सिंह ने भी साफ कर दिया कि जनप्रतिनिधियों पर अफसरशाही हावी हो रही है. नगर निगम के पार्षद होने के चलते भी नगर निगम के अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने भी इस समस्या के बारे में शिकायत की थी मगर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details