नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा सरकार की वादा खिलाफी को लेकर नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा प्रदेश के 32000 कर्मचारी मंगलवार से 2 दिन के लिए काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बताया कि सरकार ने 2014 में अपने घोषणा पत्र में तीन वादे किए थे.
काले बिल्ले लगाकर किया विरोध - सफाई कर्मचारियों को पक्का करना
- कच्चे कर्मचारियों को 15000 वेतन देना
- ठेकेदारी प्रथा समाप्त करना
सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप
इन्हीं मुद्दों को लेकर 24 मई 2018 को प्रदेश में कर्मचारियों ने 16 दिन की हड़ताल की थी. तब सरकार ने तीन मंत्रियों की कमेटी बनाकर कर्मचारियों से समझौता किया था. लेकिन सरकार ने वादे पूरे नहीं किए और एक बार फिर से सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने विरोध का बिगुल बजा दिया है.
कैबिनेट मंत्री कविता जैन के आवास का घेराव
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने 2014 के घोषणा पत्र के मुताबिक उनकी मांगे नहीं मानी तो आगामी 7 जुलाई को सोनीपत में पालिका परिषद और निगमों के कर्मचारी कैबिनेट मंत्री कविता जैन के आवास पर प्रदर्शन करेंगे और इसके बाद भी सरकार ने गौर नहीं किया तो तमाम कर्मचारी हड़ताल करने पर मजबूर होंगे.
कर्मचारियों ने सरकार को दी चेतावनी
कर्मचारियों ने कहा अगर फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो 9 और 10 जुलाई को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए सीएम के नाम उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद कर्मचारी 24, 25 जुलाई को 24 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे और फिर राज्य स्तरीय रैली करके प्रदेश में हड़ताल करने का कठोर निर्णय लेने पर मजबूर होंगे.