नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले के सेक्टर-24 इंडो ब्रिटिश गारमेंट कंपनी के सामने शुक्रवार को हजारों की संख्या में मजदूरों ने कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. मजदूरों ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी उनसे 10 घंटे ड्यूटी करा रही है और उन्हें 8 घंटे की ही पेमेंट दे रही है. जिसके चलते वो लोग आज एकत्रित होकर काम के बराबर मेहनताना दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
फरीदाबाद: ओवरटाइम के बदले पेमेंट नहीं देने पर गारमेंट कंपनी के कर्मचारियों का प्रदर्शन - फरीदाबाद कर्मचारी प्रदर्शन
फरीदाबाद में अपनी मांगों को लेकर इंडो ब्रिटिश गारमेंट कंपनी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कंपनी पर ओवरटाइम के बदले पेमेंट नहीं देने का आरोप लगाया.
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी जबरन उनसे कोरोना काल में 8 की बजाय 10-10 घंटे काम ले रही है और ओवरटाइम के बदले मेहनताना भी नहीं दिया जा रहा है. वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी ने लॉकडाउन में उनसे 11 से 12 घंटे काम कराया और मेहनताना भी नहीं दिया, उनका बोनस भी रोक दिया गया. साथ ही जो डबल ओवरटाइम मिल करता था उसे भी रोक दिया गया.
कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो वो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ कंपनी की होगी.