नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा सरकार की ओर से बंधवाड़ी कूड़ाघर को मिर्जापुर और सीही के रकबे में स्थानांतरित करके यहां डंपिंग यार्ड बनाने को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है. इस डंपिंग यार्ड के विरोध में पिछले 8 दिनों से ग्रेटर फरीदाबाद में स्थानीय लोग सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है.
फरीदाबाद: डंपिंग यार्ड के विरोध प्रदर्शन का आठवां दिन - ग्रेटर फरीदाबाद प्रदर्शन
ग्रेटर फरीदाबाद डंपिंग यार्ड बनाने को लेकर ग्रामीण और स्थानीय सेक्टरवासियों का धरना जारी है. डंपिंग यार्ड के विरोध में 8 दिन से ग्रेटर फरीदाबाद में स्थानीय लोग सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.
धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार हो चुकी है, ऐसे में सरकार बंधवाड़ी प्लांट को ग्रेटर फरीदाबाद के बीच आबादी में स्थापित करके लोगों को बीमार करने का मन बना चुकी है. क्योंकि इससे न सिर्फ प्रदूषण बढ़ेगा बल्कि कई-कई किलोमीटर तक बदबू के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि जब इस डंपिंग यार्ड को बनाने की तैयारियां की जा रही थी तो अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों ने ग्रामीणों को ये कहते हुए गुमराह करके रखा कि वो इस जमीन की इसलिए चार दिवारी कर रहे हैं ताकि यहां कोई कब्जा न कर सके और आज जब ये यार्ड तैयार होने को है तो पूरे जिले की गंदगी को यहां समायोजित करने की तैयारी की जा रही है.