नई दिल्ली/चडीगढ़: हरियाणा में नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद नेताओं की संपत्ति का चौंका देने वाला ब्यौरा मिला है. आइए आपको बताते हैं कि किस नेता के पास कितनी संपत्ति है.
नेताओं की संपत्ति का ब्यौरा
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु
- नारनौंद से चुनाव लड़ रहे वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और उनकी पत्नी एकता की संपति पिछले पांच साल में दोगुनी बढ़ गई है.
- 2014 में उनके पास 77.40 करोड़ की संपति थी, जो अब 78.6 करोड़ रुपये से बढ़कर156 करोड़ हो गई है.
- इनके पास मर्सिडिज बैंज्स सहित 36 वाहन हैं.
कुलदीप बिश्नोई
- हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका के पास साल 2014 में 80.12 करोड़ की संपत्ति थी.
- पांच सालों में इनकी संपत्ति 22.88 करोड़ बढ़कर 105 करोड़ रुपये हो गई है.
- कुलदीप बिश्नोई के पास 2 ऑडी, बीएमडब्लू, सफारी और ट्रैक्टर है.
रणबीर गंगवा
- नलवा से चुनाव लड़ रहे रणबीर गंगवा और उनकी पत्नी अंगूरी देवी की संपत्ति 5 साल में बढ़ने की जगह 1.69 करोड़ रुपये कम हो गई है.
- 2014 में इनकी संपत्ति 10.81 करोड़ थी जो अब 9.12 करोड़ रह गई है.
सुभाष बराला
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की 2014 में कुल संपत्ति साढ़े 4 करोड़ थी.
- इस बार बढ़कर 4 करोड़ 84 लाख हो गई है.
- इस बार 25.30 लाख का लोन भी दिखाया है.
- इन पर कर्ज पांच गुणा बढ़ गया है.
रामबिलास शर्मा
- साल 2014 में 4.29 करोड़ की संपत्ति थी.
- जो अब बढ़कर 4.97 करोड़ हो गई है.
रणदीप सुरजेवाला
- 2014 में अनुमानित संपत्ति 2.54 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 5.97 करोड़ हो गई है.
- इनके नाम कोई वाहन नहीं है.
कंवरपाल गुर्जर
- इनके पास 2014 में 8.75 लाख कैश था, लेकिन अब पौने चार लाख ही कैश है.
- जो कार साल 2014 में थी, वही अब भी है.
- 2014 में आठ लाख रुपये का गोल्ड था, अब भी उतना ही है.