नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी की गाड़ौली के पास युवक का रक्तरंजित शव पड़ा है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो पाया कि मृतक की गर्दन में गोली मार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है और मृतक की गाड़ी मौके से थोड़ी दूरी पर ही खड़ी थी. पुलिस की माने तो मृतक की पहचान 40 वर्षीय रविन्द्र के तौर पर सामने आई है. जो कि मानेसर का रहने वाला था.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि मृतक रविन्द्र सेक्टर 13 में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था और बीती 23 तारीख को दोस्तों के साथ पार्टी कर रात 9 बजे वापस लौट रहा था. जिसके बाद 24 तारीख की सुबह रवींद्र का शव यहां से बरामद किया गया.