नई दिल्लीः शनिवार काे देश महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 152वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजधाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. इस खास मौके पर तिहाड़ जेल नंबर पांच में भी राष्ट्रपिता की जयंती पर Parivartan Prison to Pride कार्यक्रम आयोजित किये गए.
छह अलग-अलग जेलों में 80 बंदियों को खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच को आईओसीएल(IOCL) उपलब्ध कराएगा. यह कोच जेल के कैदियों को बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम और खो-खो की ट्रेनिंग देंगे. फिलहाल यह ट्रेनिंग जेल नंबर 2, 4, 5, 6, और 7 के कैदी को दिया जाएगा. IOCL इन कैदियों को खेल के सामान भी उपलब्ध कराएगा.