दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जेल प्रशासन ने पर्यावरण बचाने के लिए चलाया ग्रीन जेल, क्लीन जेल अभियान - हिंदी न्यूज

फरीदाबाद जेल प्रशासन की ओर से पर्यावरण को बचाने के लिए एक अनोखी पहल की गई. जिसके तहत ग्रीन जेल, क्लीन जेल मुहिम चलाई गई है. इस मुहिम में जेल में बंद सभी कैदी और अधिकारी व कर्मचारी पौधारोपण करेंगे.

फरीदाबाद जिला जेल ETV BVHARAT

By

Published : Jul 20, 2019, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद के जिला जेल प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए जेल को ग्रीन जेल, क्लीन जेल की मुहिम शुरू की है. इस मौके पर जेल में बंद करीब ढाई हजार कैदी और जेल कर्मचारियों के साथ पौधा रोपण की शुरुआत की गई.

फरीदाबाद में जेल को ग्रीन जेल, क्लीन जेल बनाने की मुहिम शुरू की गई.

दिखाई दे रहा यह नजारा फरीदाबाद जिला जेल का है, जहां अधिकारी, कर्मचारी और कैदी एक साथ मिलकर पौधा रोपण करते दिखाई दे रहे हैं. इस पौधारोपण कार्यक्रम को ग्रीन जेल, क्लीन जेल नाम दिया गया है. जिसके तहत सभी एक साथ जेल को हरित जेल बनाने की मुहिम में जुटे हुए हैं.

जेल सुपरीटेंडेंट संजीव कुमार की माने तो कैदी हो या कर्मचारी या अधिकारी सभी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना जरूरी है और यह मुहिम इसी सोच के साथ शुरू की गई है. उनका कहना है कि 3 हजार पौधे जेल में बंद ढाई हजार कैदी और 500 कर्मचारियों ने एक साथ लगा कर एक नई शुरुआत की है.

इतना ही नहीं पौधे लंबे समय तक जीवित रहे, इसको लेकर सभी एक-एक पौधा गोद भी लेंगे. इस मौके पर डिप्टी जेलर संदीप कुमार और सचिन शर्मा समेत सभी कैदी और जेल कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details