नई दिल्ली/फरीदाबाद: राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल इकबाल सिंह संधू के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोप है कि पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश नहीं की. हालांकि पुलिस ने घायल प्रिंसिपल को अस्पताल पहुंचाने में मदद जरूर की है. इस हमले में प्रिंसिपल को गंभीर चोटें आई हैं. उनके हाथ और पैरों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है .
जहां एक तरफ पुलिस कमिश्नर लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने की बात कर रहे हैं. वहीं आज अपराधियों ने पुलिस की पीसीआर के सामने ही वारदात को अंजाम दे दिया और हमलावर मौके से भाग गए.